Wednesday, 6 January 2016

श्रीनगर ले जाया जा रहा मुफ्ती का शव


जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का आज सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली में निधन हो गया। फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें पिछले दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से श्रीनगर ले जाया जाएगा। वहां इसे लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। मुफ्ती के निधन पर जम्मू-कश्मीर में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

मुफ्ती सईद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उनके न रहने से देश और जम्मू कश्मीर में एक शून्य पैदा हो गया है। मुफ्ती साहब ने अपने नेतृत्व के जरिए जम्मू-कश्मीर के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया। उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी।' राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं काफी दुखी और सदमें में हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। 79 वर्षीय सईद को जब 24 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था तब उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के अलावा सेप्सिस, रक्त कणिकाएं कम होने और निमोनिया की परेशानी थी। वह तब से ही एम्स के आईसीयू में थे। उनके प्लेटलेट्स खतरनाक तरीके से कम होने की वजह से डॉक्टर चिंतित कुछ दिनों से काफी चिंतित थे।सईद अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पत्नी और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के अलावा उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।

No comments:

Post a Comment