जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का आज सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली में निधन हो गया। फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें पिछले दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से श्रीनगर ले जाया जाएगा। वहां इसे लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। मुफ्ती के निधन पर जम्मू-कश्मीर में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।